जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में 100 करोड़ रूपये की लागत से बनी सड़क ने जब देश भर में किरकिरी करवा दी और अब इस मामले में अधिकारियों की नींद खुली है। मीडिया में खबरें चलने के बाद अब सड़क निर्माण विभाग समेत संवेदक नींद से जगे और अब सड़क और सड़क के बीच में खड़ी पेड़ों पर रेडियम लाइट और धीरे चलने संबंधी साइन बोर्ड लगाया है। मामले में संवेदक एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर विमला शरण सिंह ने बताया कि सड़क पर हादसे न हो इसके लिए निर्माण एजेंसी और पथ निर्माण विभाग लगातार सक्रियता के साथ काम कर रहा है।
नवनिर्मित सड़क पर विभिन्न तरह की व्यवस्थाएं की जा रही है ताकि किसी तरह से हादसे न हो। सड़क के बीच जहां भी पेड़ हैं वहां पेड़ और सड़कों पर रेडियम लाइट्स लगाये जा रहे हैं ताकि रात में चालकों को पेड़ दिख सके। उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे बाईं छोड़ पर 12 पेड़ हैं जबकि दाईं छोड़ पर 19 पेड़। वहीं संवेदक एजेंसी के निदेशक उपेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि विभाग की तरफ से प्राप्त निर्देश के अनुसार सड़क निर्माण की गई है साथ ही एहतियातन अन्य व्यवस्थाएं भी की गई है। इस तरह से दुर्घटना को टाला जा सकता है।
यह भी पढ़ें – 20 सूत्री की बैठक में सदस्यों ने उठाये विकास के मुद्दे, कार्यों को जल्द…
बता दें कि जहानाबाद के कनौदी गांव से इरकी तक करीब 7.48 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण लगभग 100 करोड़ रूपये की लागत से बनाई गई है। सड़क निर्माण पूर्ण तो हो गई लेकिन सड़क के बीचों बीच खड़े पेड़ दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही है। इस मामले में जब मीडिया में खबर चली उसके बाद संवेदक और विभाग सतर्क हुई और मौके पर रेडियम लाइट्स लगाये गए हैं।
यह भी पढ़ें- जरूरत पड़े तो BLO को गांव से भगा दो, सांसद ने कहा हमने तो…
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
जहानाबाद से मुजफ्फर इमाम की रिपोर्ट