Jamshedpur-पूर्व सीएम रघुवर दास और सरयू राय के समर्थकों के बीच भिड़त की खबर है, बतलाया जा रहा है कि सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में स्टेज लगाने को लेकर दोनो पक्षों के बीच विवाद हुआ है. मामला बिगड़ता देख प्रशासन की ओर से पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
Highlights
सेवा या राजनीति – रघुवर और सरयू राय के समर्थकों के द्वारा काटा जा रहा है बवाल
दरअसल, रघुवर दास के समर्थकों द्वारा मंदिर परिसर में छठ पूजा को लेकर स्टेज बनाया गया है. लेकिन सरयू राय के समर्थकों के द्वारा ठीक उसके सामने ही स्टेज बना दिया गया, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत हो गयी.
दोनों पक्ष एक दूसरे पर लगा रहे हैं आरोप
सरयू राय के समर्थकों का कहना है प्रशासन द्वारा सूर्य मंदिर में छठ पूजा का आयोजन कराया जा रहा है,
जबकि रघुवर दास की कोशिश यहां स्टेज बनाकर श्रेय हड़पने की कोशिश कर रहे हैं.
जबकि सूर्य मंदिर कमिटी के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा
कि स्टेज बनाने की अनुमति प्रशासन से ली गयी है.
यह छठी मां का कार्यक्रम है, इसमें विघ्न न डाले.
सरयू राय के समर्थक विघ्न डाल रहे है. यह सोची समझी साजिश है.
पूजा के मामले में इस प्रकार की कार्रवाई से बचनी चाहिएक
रिपोर्ट-लाल जंबी