हजारीबाग: IMD रांची ने हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह जिलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए अगले तीन घंटों में हल्की गरज के साथ बिजली चमकने (वज्रपात) और बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने यह चेतावनी “Nowcast Alert” प्रणाली के अंतर्गत मंगलवार दोपहर 1:45 बजे जारी की, जो शाम 4:43 बजे तक प्रभावी रहेगी।
चेतावनी के अनुसार, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह जिलों के कुछ स्थानों पर स्थानीय स्तर पर हल्की गरज, बिजली चमकने और हल्की वर्षा की संभावना है। विभाग ने संबंधित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) को सतर्क किया है और नागरिकों से अपील की है कि वे स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा सुरक्षित स्थानों पर रहें।
चेतावनी क्षेत्र में लगभग 3070.96 वर्ग किलोमीटर का इलाका शामिल है, जिसमें इन तीनों जिलों के मुख्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्र आते हैं। विभाग ने ‘WATCH’ श्रेणी की गंभीरता (Severity) और ‘LIKELY’ यानि संभावित रूप से घटना घटित होने की संभावना बताई है।
इससे पहले भी मौसम विभाग ने पूरे झारखंड में 16 से 19 जुलाई तक मध्यम से भारी बारिश, वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी दी थी। ऐसे में यह अलर्ट एक बार फिर स्थानीय प्रशासन और नागरिकों के लिए सचेत रहने का संकेत है।