पटना: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में एमएलसी उपचुनाव में जदयू की बहुत भयंकर हार हुई है। इस क्षेत्र से उपचुनाव में निर्दलीय बंशीधर वृजबासी विजयी हुए जबकि जदयू के अभिषेक झा चौथे स्थान पर रहे। वहीं दूसरे स्थान पर जन सुराज के डॉ विनायक गौतम जबकि तीसरे स्थान पर राजद के गोपी किशन रहे। एमएलसी उपचुनाव में हार के बाद अब अभिषेक झा ने गठबंधन में षड्यंत्र का आरोप लगाया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्तव्य पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही। तिरहुत के सभी सम्मानित मतदाता मालिकों को मेरा प्रणाम। चुनाव के परिणाम, मतदाता मालिकों के आदेश को सलाम. जीते हुए प्रत्याशी को बहुत बधाई और शुभकामनाएं।’ अभिषेक झा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिन लोगों ने षड्यंत्र और विश्वासघात किया उनका विशेष आभार क्योंकि इससे मुझे कई सीख मिली। गठबंधन के वैसे सभी नेता का विशेष आभार जिन्होंने कोई सहयोग नहीं किया, फोन करने पर उठाया भी नहीं।
अब परिणाम आने पर झूठे आरोप लगा कर आलोचना करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि तिरहुत के साथियों से जो प्यार और सम्मान मिला इसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूंगा। साथियों से एक ही बात कहना चाहूंगा कि चुनाव हारा हूं हौसला नहीं। इसके साथ ही अभिषेक झा ने अपनी पार्टी जदयू का विशेष आभार जताया और कहा कि पार्टी के वरीय नेताओं का आभार जिन्होंने बिना किसी राजनीतिक परिवार पृष्ठभूमि के 32 वर्ष की उम्र में चुनाव लड़ने का मौका दिया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar
यह भी पढ़ें- CM से मिलने पहुंचे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी, सीएम ने किया सम्मानित
NDA NDA NDA
NDA
Highlights