Flood: मुहाने और निरंजना नदी उफान पर, कई गांव में घुसा पानी

Flood

गया: बिहार-झारखंड में लगातार बारिश के कारण मुहाने नदी और निरंजना नदी उफान पर है। ये दोनों नदियों के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिसके कारण बोधगया प्रखंड के कई गांव में पानी घुस गया है। ग्रामीणों के आने-जाने का मार्ग अवरूद्ध हो गया है। बसाढी पंचायत के घुघरिया और बतसपुर में सड़क के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है।

इतना ही नहीं घूघरिया स्थित बालू पर टोला में लगभग एक सौ महादलित परिवार गुजर-बसर करते थे, जिनका इस बाढ़ में घर बह गया है। घूघरिया के ग्रामीण ने बताया कि हमलोगों के घर के साथ-साथ मवेशी भी बह गये हैं। साथ ही राशन और बर्तन भी बह गये हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर गए हैं और छोटे-छोटे बच्चे और महिलाओं को काफी समस्या हो रही है। उन्होंने कहा कि सिलौंज में जो डैम बनाया गया है, उसी के कारण हमलोग के घरों तक पानी पहुंच जाता है।

इसके अलावा हमलोग को आने-जाने का कोई मार्ग भी नहीं है। महादलित टोले के ग्रामीणों ने कहा कि सरकार से हमलोग मांग करते है कि हमलोगों को आवास योजना का लाभ दिया जाए। वहीं, दूसरी तरफ किसानों द्वारा लगायी गयी धान की फसल और सब्जियों का खेत भी पूरा जलमग्न हो चुका है। किसानों ने कहा कि किसी तरह से पूंजी एकत्रित कर हमलोग धान की फसल की रोपाई की थी, जो पूरा का पूरा पानी में डूबकर बर्बाद हो गया है। किसानों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  CM ने अंबुजा कंक्रीट नॉर्थ प्राइवेट लिमिटेड के सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Flood Flood Flood

Flood

Share with family and friends: