रांची: करीब एक महीने से लो वोल्टेज बिजली के चलते ही रांची शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति सेवा पर असर पड़ा हुआ है. पेयजल विभाग ने इसके लिए ऊर्जा विभाग कोर्ट चिट्ठी लिखकर सुधार करने की मांग की है.
पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक नागरिक प्रमंडल, रांची के कार्यपालक अभियंता प्रदीप भगत ने इलेक्ट्रिक सप्लाई सर्किल, कुसई कॉलोनी के इलेक्ट्रिक इंजीनियर को लेटर लिखते कहा है कि बिजली समस्या के चलते पेयजल विभाग को लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. फूल स्ट्रेंथ के साथ बिजली नहीं मिल पाने और इसके चलते पंप मोटर ऑपरेट नहीं होने से वाटर सप्लाई सेवा प्रभावित हो रही है.
जल्द से जल्द रुक्का और बुटी जलापूर्ति केंद्र में 33 केवी का इलेक्ट्रिक सप्लाई की व्यवस्था हो. इससे शहरी क्षेत्र में पानी सप्लाई की व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी.