पटना : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर चल रहे मानहानि सम्बन्धी मुकदमे की सुनवाई आज पूर्वाह्न सुप्रीम कोर्ट में हुई। जिसमें उनके ऊपर लगे दोष पर उच्चतम न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए निचली अदालतों के फैसले पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कांग्रेस पार्टी ने स्वागत किया। बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सभी कार्यकर्ता अपने नेता राहुल गांधी के समर्थन में जश्न मानते नजर आए।
आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद राहुल गांधी को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मोदी सरनेम वाली सजा पर रोक लग गई है। आपराधिक मानहानि के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए उनको सजा देने पर रोक लगाई है। अब राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होगी।
कुमार गौतम की रिपोर्ट