Ranchi– भाजपा के पूर्व प्रवक्ता और निंलबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के बयान के बाद राजधानी रांची हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों से शांति और संयम की अपील की है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमें आज की हिंसा और इस हिंसा के पीछे कारणों के प्रति भी चिंता करनी चाहिए, सब कुछ एक सुनियोजित रणनीति के तहत किया जा रहा है. आने वाले दिन और भी कठिन हो सकते हैं, लेकिन हमें निराश होने की जरुरत नहीं है. संयम और शांति के साथ आगे बढ़ने की जरुरत है.