BSF का फर्जी आई कार्ड बनाकर किया जा रहा था हथियारों की तस्करी
Bhojpur: STF की टीम ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)का फर्जी आई कार्ड बनाकर हथियार की तस्करी करने वाले दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
फर्जी आई कार्ड का इस्तेमाल धौंस जमाने के लिया किया जाता था.
इसमें से विक्की तिवारी भोजपुर जिले के शाहपुर और बिरमन तिवारी नोखा जिले का रहने वाला है.
दोनों के पास से एक रेगुलर डीबीबीएल गन, 7.62MM की एक पिस्टल,
एक मैगजीन,आर्म्स का 2 जाली लाइसेंस बरामद किया गया है.
इसमें लाइसेंस जम्मू कश्मीर और दूसरा नागालैंड का है.
इसी फर्जी लाइसेंस से दोनों हरियाणा और पंजाब से हथियार की खरीद करते थें.
बिहार में की जाती थी हथियार की आपूर्ति
पंजाब से हथियार लाकर दोनों इसकी सप्लाई बिहार में की जाती थी.
दोनों का काफी बड़ा नेटवर्क बिहार के विभिन्न जिलों में फैला था. कई बड़े अपराधियों से दोनों के सम्पर्क थें.
अधिकारियों का कहना है कि दोनों काफी लंबे वक्त से हथियार की तस्करी कर रहे थें.
फिलहाल पुलिस के द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
उनके नेटवर्क को समझने की कोशिश की जा रही है.
ऐसी आशंका है कि इस पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है. बिहार के कई अपराधी गिरोहों का खुलासा भी हो सकता है.
रिपोर्ट-नेहा गुप्ता
रफ्तार का कहर : दो बाइक की सीधी भिड़ंत में पांच लोग हुए घायल, एक की हालत गंभीर