Ranchi– झारखंड-बिहार में मौसम ने करवट बदल लिया है. झारखंड की राजधानी रांची समेत झारखंड के
कई जिलों में मौसम ने अचानक से करवट ली है.
सुबह से ही राजधानी रांची समेत कई जिलों में तेज हवा चलने से कनकनी बढ़ गई,
कई जिलों में हल्की मध्यम बारिश भी हो रही है.
मौसम विभाग अभिषेक आनंद ने कहा की 24 घंटे के अंदर कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
साथ गर्जन और वज्रपात होने की भी संभावना है. झारखंड के मध्य,
दक्षिणी और उत्तर-पूर्व इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना है.
कहीं-कहीं ओला भी गिर सकते हैं.
राजधानी रांची और आसपास के इलाके में आकाश में बादल छाये रहेंगे.
27 फरवरी से मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश 29.8 मिमी बोकारो में रिकॉर्ड किया गया है.
सबसे ज्यादा उच्चतम तापमान 33.6 डाल्टनगंज में और न्यूनतम तापमान राजधानी रांची में 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का स्थान मध्य प्रदेश और उससे जुड़े छत्तीसगढ़ में था,
जो झारखंड होते हुए नागालैंड जाएगा.
आने वाले 3 दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
बिहार में भी बदला मौसम का का मिजाज
बिहार के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व हिस्से में तेज हवा के साथ बारिश और ओला वृष्टि होने के आसार नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा अगले 48 घंटे में उत्तर-पश्चिम और दक्षिण -पश्चिम, उत्तर-पूर्व,
दक्षिणी पूर्व भाग में बारिश के साथ ठनका के भी आसार हैं.
हालांकि पुरवैया चलने की वजह से ऊमस महसूस की गयी. फिलहाल बिहार में अभी कम दबाव का केंद्र बना हुआ है