Weather Report: UP में भी अब ठंड ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के 12 जिलों में ठंड अपना प्रभाव रात के वक्त दिखाएगी. बताया जा रहा है कि उन स्थानों का पार 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे जा सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले तीन-चार दिनों में यूपी का तापमान लगभग 3 से 5 डिग्री तक गिर सकती है.
वहीं दिन में यूपी का तापमान सामान्य रहेगा. मगर कोहरा अपना कहर दिखा सकती है. बताया जा रहा है कि बाराबंकी, कानपुर शहर, इटावा, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, अमेठी, बरेली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर में मौसम बदल सकती है. यहां का तापमान रात में गिर सकती है और 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच सकती है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों में पारा 3 से 5 डिग्री गिर सकती है.
Weather Report : अचानक बदला प्रदेश का मौसम
बताया जा रहा है कि प्रदेश के मौसम में अचानक से बदलाव देखने को मिला. ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हुआ है. आसमान में बादलों के आवागमन को भी देखा गया. संभावना जताई जा रही है कि राजधानी लखनऊ में भी तापमान में गिरावट आ सकती है. ये गिरावट 3 से 4 डिग्री तक हो सकती है. आज सुबह में भी कोहरे का असर राजधानी में देखा गया था.
Highlights




































