रांची. लोअर बाजार पुलिस ने खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी बस में घुसकर चोरी के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार सरफराज को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
वह इस्लाम नगर का रहने वाला है. वह पूर्व में भी चोरी के आरोप में आठ बार जेल जा चुका है. आरोपी हमेशा बस स्टैंड में खड़ी किसी न किसी बस में रात में सो जाता था.
शिकायत मिलने के बाद गुरुवार की रात बस स्टैंड में पुलिस निगरानी कर रही थी. इसी दौरान आरोप आदिल नामक बस में घुसकर चोरी का प्रयास करने लगा. जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया.