Thursday, July 3, 2025

Related Posts

सांसद को देखने गए विधायक, ऐसा क्या बोल दिए कि Video हो रहा है Viral

भागलपुर : भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान घायल हुए सांसद अजय कुमार मंडल से मुलाकात करने जदयू विधायक गोपाल मंडल जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (JLNMCH) अस्पताल पहुंचे। वहां काफी भीड़ देख मजाकिया अंदाज में चुटकी ली। गोपाल मंडल ने अंगिका में पूछा कि गोर सहिये में टुटलो छों की सम्मेलन करी रहलो छोहो। इसके बाद वहां बैठे अन्य लोगों ने खूब ठहाका लगाया। गोपाल मंडल के साथ इस दौरान राजद नेत्री बीमा भारती भी मौजूद थी।

सांसद को देखने गए विधायक, ऐसा क्या बोल दिए कि Video हो रहा है Viral

CM नीतीश के कार्यक्रम के दौरान गिर गए थे JDU MP अजय मंडल

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भागलपुर में इनडोर स्टेडियम में प्रवेश कर गए थे। जब सांसद अजय मंडल को देरी हुई तो वह पीछे से दौड़ते हुए आए। इस दौरान रिसेप्शन एरिया में प्लाई मेट से टकराकर नीचे गिर गए। इसके बाद उनकी जांघ की हड्डी टूट गई है वो जेएलएनएमसीएच में इलाजरत है। जब सांसद गिरे तो वहां अफरा-तफरी मच गई। सीएम के कार्यक्रम में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़े : CM के कार्यक्रम में प्लाई मेट में फंसकर गिरे सांसद, कमर में लगी गहरी चोट

यह भी देखें :

राजीव ठाकुर की रिपोर्ट