गया: बिहार के गया में सुबह पढ़ने के लिए एक बच्चा स्कूल जाता है और दोपहर घर उस बच्चे की लाश आती है. ऐसी दिल दहलाने वाली खबर आई है गया से. जहां जीडी गोयनका सकूल में आठवीं के छात्र की स्कूल में बेरहमी से पिटाई के बाद लौटते वक्त बस में मौत गई.
आपको बता दें कि गया पटना मार्ग पर रसलपुर गांव के नजदीक स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र कृष प्रकाश की तथाकथित बेरहमी से पिटाई कर दी गई. इस घटना के बाद जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल प्रबंधन पर कृष प्रकाश के परिजनों ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवाया है. कृष प्रकाश के परिजनों ने बताया कि आज स्कूल से लौटने के क्रम में अचानक विद्यालय में 4 छात्रों को बुलाया गया , जहां सभी छात्रों की बेरहमी से पिटाई की गई. इस घटना के बाद वापस बस में लौटने के क्रम में कृष प्रकाश की मौत हो गई. कृष का भाई भी छात्रों की पिटाई के वक्त मौजूद था. मृतक के भाई ने बताया कि छात्रों की हो रही पिटाई से बच्चे चिल्ला रहे थे। बस में बैठने के बाद कृष कुमार गुस्से से लाल था , लेकिन कुछ भी बोल नहीं पा रहा था.
Highlights
कभी भी अनायास बात नहीं करता था कृष
परिजनों ने बताया कि कभी भी किसी से भी अनायास बातचीत नहीं करता था. अत्यंत सीधा और सरल स्वभाव का कृष प्रकाश की बेरहमी से पिटाई के बाद उसकी मौत हो जाने के बाद जी डी गोयनका विद्यालय प्रबंधन सकते में आ गया है। मामले को दर्ज कर पुलिस छात्र की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत की जांच के लिए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ईधर 14 वर्षीय आठवीं कक्षा का छात्र कृष की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. आज अहले सुबह कृष प्रकाश हंसते खेलते स्कूल गया था , लेकिन परिवार वालों को क्या पता था कि वापस उसकी लाश आएगी.
रिपोर्ट -मनोज कुमार, गया