DK Tax</span
पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार की सुबह राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे। मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए लॉ एंड ऑर्डर की समस्या रखी। तेजस्वी ने राज्यपाल के समक्ष बिहार के विभिन्न जिलों में घट रही आपराधिक घटनाओं की भी चर्चा कई और पुलिस पर भी अपराधियों का साथ देने का आरोप लगाया।
एक भी दिन नहीं जब गोलियां न चले
राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मधुबनी में बेहद दर्दनाक घटना हुई। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है। पुलिस प्रशासन को जनता की सेवा में लगना चाहिए, पुलिस आजकल रक्षक नहीं बल्कि भक्षक बनी हुई है। ऐसा एक भी दिन नहीं है जब बिहार में गोलियां नहीं चलती हों। बिहार में जिस हिसाब से लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता जा रहा है। एक खास धर्म को टारगेट बनाया जा रहा है।
अपराध करने वाले पर हो कार्रवाई
पहले कुछ लोग ऐसी मानसिकता के तो थे ही लेकिन अब पुलिस में भी कुछ लोग ऐसी मानसिकता के हो गये हैं। एक ट्रेनी डीएसपी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए और उदहारण सेट करना चाहिए कि कोई भी कानून हाथ में नहीं ले सकता है। कानून और संविधान को अपने हिसाब से चलना चाहिए, यही लोकतंत्र है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह से अचेत अवस्था में हैं उसे देख हम सब लोगों को बिहार की चिंता हो रही है कि बिहार सुरक्षित हाथों में नहीं है।
अपराधी को मिल रहा संरक्षण
मुख्यमंत्री का मौन, हरकतें और बयान जिस तरह से आ रहा है उससे लोगों में वे विश्वास खो चुके हैं। बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है और अपराधियों के बचाव में केंद्रीय मंत्री से लेकर राज्य के मंत्री तक आ जाते हैं। पहले हम डीके टैक्स की बात करते थे उसी तरह से आज एनके सीएम नहीं हैं, सीएम अगर कोई है तो डीके है। बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं पर कार्रवाई के लिए हम राज्यपाल महोदय से मिलने आये हैं।
विधानसभा में सबूत के साथ करेंगे पर्दाफाश
तेजस्वी ने कहा कि कुछ लोग बिहार चला रहे हैं, भाजपा से जो आया उसे कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाता है, जो भाजपा के संपर्क में जो रिटायर्ड अधिकारी है वही सारा ट्रान्सफर पोस्टिंग करते हैं। सदन खुलने वाला है सबका सबूत ला कर पर्दाफाश करेंगे। इस दौरान तेजस्वी ने बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर भी कहा कि हम आम जन से यही कहेंगे कि जिसने काम किया हो उसी को वोट दें, जिसने झगड़ा झंझट को बढ़ावा दिया है उसे नकारें।
हमें सृजित किया था सारा पद
इस दौरान तेजस्वी ने राहुल गांधी के बिहार दौरा पर कहा कि वे अपने कार्यक्रम में आ रहे हैं। वहीं बिहार में एक बार फिर नियुक्ति वितरण को लेकर तेजस्वी ने कहा कि जितने पदों पर अभी नियुक्तियां हो रही है सब पर हमलोग ने ही पद सृजित किया था, अब जिन्हें श्रेय लेना है वे लें हमलोग को कोई दिक्कत नहीं है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar की महिलाएं नेता विपक्ष को देंगी…, एनडीए नेताओं ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
DK Tax DK Tax DK Tax DK Tax DK Tax DK Tax DK Tax DK Tax DK Tax
DK Tax</span