पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे संसद में मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश करेंगी। बजट को लेकर आम आदमी काफी उम्मीदें लगाये बैठा है। माना जा रहा है कि आमलोगों के लिए टैक्स में 10 लाख रूपये तक की आमदनी में छूट दी जाएगी तो इसके साथ डीजल पेट्रोल, इलेक्ट्रोनिक और खाने पीने की चीजें सस्ती होंगी।
केंद्र सरकार में बिहार की मजबूत सहयोग के लिए उम्मीद लगाई जा रही है कि बजट में बिहार के लिए कई घोषणाएं की जा सकती हैं। बता दें कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 32 पेज की अपनी मांग भी केंद्र सरकार को भेजा था और बिहार के लिए कई विशेष मांग रखी थी। बिहार सरकार की तरफ से विशेष मांग में बिहार के लिए करीब डेढ़ लाख करोड़ रूपये के बजट की मांग की गई है।
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने पटना सहित बिहार के दस शहर, भारत नेपाल के बीच हाई डैम बनाने की मांग, मेडिकल कॉलेज, सेंट्रल यूनिवर्सिटी इत्यादि की मांग की है। बजट से बिहार को उम्मीद है कि राज्य सरकार रेल और रोड के साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित घोषणाएं की जा सकती है। इसके साथ ही बिहार में पर्यटन के विकास के लिए भी केंद्र सरकार सहयोग करेगी।
नेपाल से जुडी नदियों में बाढ़ से निजात दिलाने के लिए भी कुछ योजनाएं केंद्र की सरकार बिहार को दे सकती है। इसके साथ ही राज्य में एमएसएमई और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय बजट में घोषणा की जा सकती है। इसके साथ ही राज्य की सरकार ने केंद्र सरकार से एडिशनल लोन की मांग की है ताकि बिहार का विकास तेजी से किया जा सके। बता दें कि वर्ष 2024 में मोदी सरकार 3.0 गठन के बाद पेश अंतरिम बजट में भी केंद्र सरकार की तरफ से बिहार को काफी सौगात दी गई थी जिसके बाद एक बार फिर बिहार को केंद्रीय बजट से काफी उम्मीदें हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- कल से होगी Intermediate की परीक्षा, पढ़ लें ये नियम तो नहीं होगी दिक्कत
Budget Budget Budget Budget