Highlights
Ranchi : आज विधानसभा में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बजट पेश किया। तकरीबन एक लाख 45 हजार करोड़ का बजट आज सदन में पेश हुआ। बजट को एक तरह पक्ष ने सराहा और कहा कि राज्य को आगे ले जाने में बजट अहम रोल अदा करेगी तो वहीं बजट पर विपक्ष ने सरकार को घेरा है।
Breaking : बजट में जनता के हित में कुछ भी नहीं है-बाबूलाल
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का बजट के आकार को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने हेमंत सरकार के बजट पर तंज कसते हुए कहा कि बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर।
आगे उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के जारी बजट में जनता के हित में नहीं है। सरकार हर साल इस तरीके का बजट लाती हैं पर सही मायने में होता कुछ नहीं। आगे उन्होंने सत्ता पक्ष के नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर कहा कि वो हमारा मामला हैं इन्हें क्या मतलब है।
करिश्मा सिन्हा की रिपोर्ट—