Ranchi : राज्य में पिछले चार दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने राज्यभर में मौसम को बदल दिया है। कई जिलों में हल्की बौछारों के साथ-साथ ओले भी गिरे हैं, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। लेकिन अब राहत की खबर है कि झारखंड में बारिश का सिलसिला जल्द खत्म होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 मार्च से राज्य में मौसम साफ होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- Saharanpur Murder : खून की होली! बीजेपी नेता ने पत्नी सहित तीन बच्चों को गोलियों से भूना और फिर…

Jharkhand Weather Today : 24 मार्च से साफ होगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि 24 मार्च से झारड में आसमान साफ रहेगा और मौसम में सुधार होगा। इस दौरान मौसम में खिले-खिले सूरज की वापसी की संभावना जताई जा रही है। विभाग के अनुसार, 24 मार्च से राज्य के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। अनुमान है कि तापमान में 5-6 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Breaking : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सीएम को लिखा पत्र, सिरमटोली से रैंप हटाने की…
न्यूनतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 33.97 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इससे पहले, बारिश के कारण कृषि कार्यों में भी रुकावट आई थी और कई क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ था। लेकिन अब मौसम में सुधार के साथ राज्य के किसानों को राहत मिल सकती है, क्योंकि बारिश के बाद कृषि कार्यों को फिर से गति मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Palamu Mafia : छापेमारी के लिए गई वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, 5 जख्मी…
Highlights