Begusarai- बरौनी डेयरी से जुड़े दूध विक्रेताओं ने आज 2000 लीटर से भी ज्यादा दूध सड़कों पर बहा दिया. दरअसल दूध विक्रेता बरौनी डेयरी का विरोध कर रहे थें.
दूध विक्रेताओं का आरोप है कि 12 जनवरी को बरौनी डेयरी द्वारा आपूर्ति की गई सभी दूध खराब निकली, जिस कारण से उन्हे घाटा उठाना पड़ा. उन्हे उपभोक्ताओं को मुआवजा देना पड़ा. इसकी शिकायत डेयरी प्रबंधक से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
दूध विक्रेताओं की मांग इसकी क्षति पूर्ति किए जाने की है.
इस बीच डेयरी प्रबंधन ने सभी दूध विक्रेता को मंगलवार को बातचीत के लिए बुलाया है.
मजदूर विरोधी गतिविधियों में शामिल जनप्रतिनिधि और यूनियनों के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी एटक-ढुल्लू महतो