Ranchi- नवनिर्वाचित मांडर विधायक शिल्पा नेहा तिर्की का एक नया रुप देखने को मिला. कभी मुम्बई जैसे शहर में एक मल्टिनेशल कंपनी के लिए काम करने वाली शिल्पा नेहा तिर्की आज मांडर में दूसरी ग्रामीण महिलाओं के साथ मड़ुवा की रोपनी करती नजर आयी.
अब इसे प्रचार की कोशिश कहें या आम लोगों से जुड़कर उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश, लेकिन शिल्पी नेहा तिर्की की यह धनरोपनी की चर्चा चारो ओर हो रही है, सोशल मीडिया पर भी इसकी खुब चर्चा है.
खबर यह है कि पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होने के कारण किसानों में मायूसी छायी थी, लेकिन गुरुवार की बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशियाँ लौट आयी. किसान अपने खेतों की निकल पड़े.
इस बीच शिल्पी नेहा तिर्की की नजर लापुंग प्रखंड में खेतों में मड़ुवा की रोपनी करती महिलाओं पर पड़ी और शिल्पा अपने आप को रोक नहीं पायी और खेत में उतर कर मड़ुवा की रोपनी करने लगी. साथ ही मशरूम की तोड़ाई में महिलाओं को सहयोग करने लगी.
आम महिलाओं के साथ खेत में उतरने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिल्पा नेहा तिर्की ने कहा कि मैं हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ी हूं. पूरे प्रखंड में सुखाड़ की स्थिति है, इस बात को सरकार के समक्ष भी उठाउंगी. अपनी जीत के शिल्पी नेहा तिर्की लगातार क्षेत्र में सक्रिय है.