Doctor पर लगाया लापरवाही का आरोप तो गार्ड ने कर दी पिटाई

Doctor

नालंदा: बिहार सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब ड्यूटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाने पर मरीज के परिजन की पिटाई कर दी। गार्ड ने इस दौरान महिलाओं और बच्चों पर भी लाठी बरसाई।गार्ड की पिटाई से एक व्यक्ति घायल हो गया। बताया जाता यह कि एक 8 वर्षीय बच्चा रहुई के बरादी गांव के अहरा खंधा में डूब गया था जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लेकर रहुई पीएचसी पहुंचे।

बच्चे की हालत नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। बच्चे के पिता गुड्डू यादव ने आरोप लगाया कि सदर अस्पताल में डॉक्टर इलाज के बदले इधर उधर टहला रहे थे। करीब आधे घंटे बाद एक डॉक्टर ने बच्चे का नब्ज टटोला और फिर उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के परिजनों में कोहराम मच गया और वे डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा कर रोने लगे और इसी दौरान गार्ड ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। मारपीट के बाद मृतक बच्चे के परिजन के साथ ही अन्य लोग भी आक्रोशित हो कर हंगामा करने लगे।

मामले की जानकारी मिलने पर नगर थानाध्यक्ष कुणाल कुमार मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाया और आरोपी गार्ड पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। मामले में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने डॉ अशोक कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनके उपर कार्रवाई की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  ताबड़तोड़ Firing से थर्राया बक्सर, आधा दर्जन गिरफ्तार

नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट

Doctor Doctor Doctor

Doctor

Share with family and friends: