सम्राट की पुलिस से उठा भरोसा तो महिला ने खाया जहर,बेटे के रहस्यमय मौत से थी आहत,पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
दरभंगा : दरभंगा जिले के कोतवाली क्षेत्र के भटियारीसराय स्कूल में हुई बेटे की मौत पर स्कूल और प्रशासन से न्याय नहीं मिलने से परेशान एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना से पूरे मौहल्ले में सनसनी फैल गई।
पुत्र की मौत के बाद न्याय को भटक रही थी
परिजनों के अनुसार तीन माह पूर्व एक निजी स्कूल में मनीषा के इकलौता बेटा कश्यप का फंदे से लटका हुआ शव मिला था जिसके बाद से न्याय के लिए दर दर भटक रही थी,और अंत जहरीली पदार्थ खाकर जीवन समाप्त कर ली।
मृतक के भाई शिवशंकर कुमार के मुताबिक लगातार पुलिस प्रशासन से न्याय के लिए भटक रही थी, लेकिन रविवार को छह बजें इसकी तबियत बिगड़ गई तो हम लोगों को लगा क्या हुआ फिर बार बार उल्टी हो रही था तो हम लोग पास के अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवा दियें। जब देर रात होश आई तो बोली सल्फाइड की गोली खा लियें है तो डीएमसीएच रैफर कर दिया जहां मंगलवार सुबह उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
कही से भी न्याय की नही बची थी आस, निराशा में उठाया घातक कदम
वहीं उन्होंने बताया की तीन माह पूर्व लहेरियासराय में स्थित माउंट समर स्कूल पढ़ाई करता था उसी दौरान हॉस्टल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला जिसके बाद मेरी बहन न्याय के लिए थाना, डीएसपी,एसपी,आईजी तक न्याय की गुहार लगाते रहें लेकिन स्कूल पर आजतक कुछ नहीं हुआ। सभी लोगों को स्कूल संचालक ने मैनेज करके रखा हुआ है। अंत में मेरी बहन जहर खाकर अपनी लीला समाप्त कर ली।
गरीब छोड़ दे न्याय की उम्मीद – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश साहनी
वहीं परिजन से मिलने पहुंचे वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश साहनी ने कहा की इस सरकार में गरीब लोगों को न्याय की उम्मीद छोड़ ही देना चाहिए। यदि प्रशासन सही समय से जांच कर स्कूल पर कारवाई की रहती तो आज मनीषा हम लोगों के बीच रहती।
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights

