युवती का छुप-छुपकर प्रेमी से मिलना नहीं आया पसंद तो धारदार हथियार से गर्दन रेतकर की हत्या

दरभंगा : दरभंगा जिला के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत आजमनगर लीची बड़ा मोहल्ले में ऑनर किलिंग का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों की माने तो लोगों का कहना है कि प्रेम-प्रसंग से नाराज परिजनों ने युवती की हत्या कर घर में शव को छुपाया था। पुलिस के पहुंचने से पहले जिस घर में शव मिला वे सभी लोग फरार हो गए पर उस घर में ताला मार लगा हुआ दिखा। मृतका की पहचान सूरज महतो की 16 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी के रूप में हुई है।

आपको आगे बता दें कि मृतिका अर्चना कुमारी इंटर में पढ़ाई कर रही थी अर्थात इंटर की छात्रा थी। घर का ताला तोड़कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज महतो की 16 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी का किसी युवक के संग प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इससे पूर्व में भी मृतक अर्चना कुमारी के परिजनों ने उसे युवक से दूर रहने के लिए कहा था पर सोमवार को मृतक अर्चना कुमारी के परिजनों ने मृतक अर्चना कुमारी को उस युवक प्रेमी के साथ मिलते हुए देखा। इसके बाद परिजनों का गुस्सा सातवे में आसमान पर पहुंचा। मृतक अर्चना कुमारी के साथ परिजनों ने मारपीट किया धारदार हथियार से गर्दन काटकर शव को घर के कमरे में बंद कर दिया। परिजन शाम होने का इंतजार कर रहे थे ताकि शव को कहीं ठिकाने लगा दिया जाए।

इससे पहले स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी और स्थानीय लोगों में से किसी ने दरभंगा पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही विश्वविद्यालय थाना की पुलिस और एसडीपीओ अमित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घर का ताला तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस स्थानीय पार्षद के समक्ष घर का ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो देखा कि मृतक अर्चना कुमारी का शव फर्श पर गिरा था और धारदार हथियार से गर्दन काटा गया था।

पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना के संदर्भ में जानने का प्रयास किया पर कोई इस संदर्भ में कुछ बताने से खामोश रहे। घटना के संदर्भ में सडीपीओअमित कुमार ने बताया कि ऑनर किलिंग का मामला देखने से लगता है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं कुछ साक्ष्य भी घटनास्थल से प्राप्त हुआ है जो फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने में हम भूमिका निभाएगा। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा।

https://22scope.com/cm-nitish-also-mourned-the-death-of-5-due-to-boat-capsize-in-darbhanga/

रवि झा की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img