पटना: राजधानी Patna में भाजपा के एक कार्यक्रम के दौरान अचानक हंगामा शुरू हो गया। मामला बुधवार की है जब पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर राजधानी पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में भोजपुरी की प्रसिद्द गायिका देवी भजन गा रही थी और जैसे ही वह ‘रघुपति राघव राजा राम….’ गाना शुरू कर दी भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शूरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने मंच से इस गीत का विरोध किया और सीधे शब्दों में कहा कि मंच से यह भजन नहीं गया जाये।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा देख कर बाद में फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को मंच पर आना पड़ा और बीच बचाव कर हंगामा को शांत करवाया। कार्यक्रम के दौरान देवी मंच पर जब यह भजन गाना शुरू की तो कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद देवी ने मंच से सफाई भी दी कि वह किसी की भावना को आहत नहीं करना चाहती हैं बल्कि उन्होंने यह गीत भगवान राम को याद करते हुए गा रही थी। देवी ने कहा कि हमारा जो हिंदू धर्म है उसमें श्री राम सबके दिल में रहते हैं और सभी हमारे परिवार के लोग हैं।
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इस भजन को कांग्रेस का भजन बताते हुए विरोध करना शुरू कर दिया था। बाद में फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सामने आये और उन्होंने सभी को शांति बना कर रहने की अपील की फिर कार्यक्रम आगे बढ़ा। अश्विनी चौबे ने कहा कि सभी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक बैठ जाएं। बाद गायिका देवी ने इस मामले में माफ़ी भी मांगी और कहा कि मेरा उद्देश्य किसी की भावना को आहत करने की नहीं थी, बल्कि मैं भगवान राम को याद कर रहा था। अगर मेरे द्वारा इस भजन के गाने से किसी की भावना आहत हुई है तो इसके लिए मैं क्षमा मांगती हूं।
अब इस मामले को विपक्ष ने आड़े हाथों लिया है और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर भजन से भावना आहत होने की बात कही। लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है कि ‘पटना में कल गायिका ने जब गांधीजी का भजन ‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम’ गाया तो नीतीश कुमार के साथी भाजपाइयों ने हंगामा कर दिया। भजन से ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गई। भजन गायिका देवी को माफ़ी मांगनी पड़ी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- CM Nitish के लिए भारत रत्न की मांग के बाद गिरिराज ने लालू के लिए की इस रत्न की मांग…