बेतिया : खबर बेतिया से है जहां 140 फीट मोबाइल टावर पर नशे में धुत एक युवक चढ़ गया। टावर पर चढ़ कर युवक घंटों ड्रामा किया। टावर पर चढ़ युवक चिल्ला रहा था, कूद जाऊंगा, मर जाऊंगा, कोई मेरी पत्नी गुड़िया को बुला दो। मामला नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा कुजलही गांव की है। सूचना पर नौतन थाना की पुलिस पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार, पत्नी के मायके जाने से पति नाराज था। टावर पर चढ़ पत्नी को बुलाने की मांग कर रहा था। पुलिस ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए दूसरी महिला को बुलाया। युवक को बताया कि तुम्हारी पत्नी आ गई है। युवक महिला को पत्नी समझ टावर से नीचे उतारा। युवक जैसे ही टावर से नीचे उतरा तो पुलिस ने उसे धर दबोचा।
यह भी पढ़े : प्रेम-प्रसंग का खूनी अंत, प्रेमिका के पिता ने दी सुपारी
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट