बक्सर : बिहार के बक्सर में शिक्षा का क्षेत्र हो या कोई प्रतियोगिता लड़कों के अपेक्षा लड़कियां अव्वल आ रही है। लड़कियों के शिक्षा के सहयोग में सरकार आर्थिक मदद दे रही है। बताते चलें कि एक तरफ दियारा क्षेत्र में अपराधियों का बोल बाला चरम पर था। जिसके डर से संसाधन और स्कूल की संख्या कम होने के कारण बच्चियां उच्च शिक्षा नहीं ग्रहण कर पाती थी। समय का चक्र बदला तो दियारा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके की बेटियां पढ़ाई के साथ-साथ खेल और अन्य प्रतियोगिता में नाम रौशन करने लगी।
Highlights
मुख्यमंत्री की साइकिल योजना इस दियारा क्षेत्र के बच्चियों की तकदीर ही बदल डाली
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साइकिल योजना इस दियारा क्षेत्र के बच्चियों की तकदीर ही बदल डाली। इस योजना से कितने गरीब परिवार की बेटियों को उच्च शिक्षा मिलने लगा। जिसका परिणाम है कि स्कूल टाइम में जब दियारा क्षेत्र के रास्ते से स्कूल ड्रेस में बच्चियां साइकिल चलाते निकलती हैं। शिक्षा के प्रति एक अलग जज्बा इनमें देखने को मिलती है। सरकार ने हर पंचायत में प्लस टू विद्यालय का संचालन कराया। जिसका परिणाम है कि हर घर की बेटियां आज उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही है। वहीं इस क्षेत्र की बेटियां हर प्रतियोगिता में अव्वल आ रही हैं।
यह भी पढ़े : आर्यभट्ट महाविद्यालय के छात्रों ने पटना की सड़कों पर जमकर काटा बवाल
यह भी देखें :
धीरज कुमार की रिपोर्ट