पूर्णिया: 23 अप्रैल को महान स्वतंत्रता सेनानी बाबु वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया जायेगाl इस अवसर पर एक तरफ जहां राजधानी पटना में भारतीय वायुसेना का विमान करतब दिखायेगा तो दूसरी तरफ Purnea में भी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगाl मामले को लेकर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने पूर्णिया सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता कीl
यह भी पढ़ें – राहुल गांधी ने बिहार को बना लिया है Tourist Place, पशुपति पारस को लेकर बोले चिराग के बहनोई…
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आनंद मोहन ने कहा कि 1857 में अंग्रेजों के विरुद्ध बाबु वीर कुंवर सिंह का संग्राम किसी से छुपी नहीं है लेकिन दुर्भाग्यवश सरकार उन्हें जयंती के अवसर पर याद तो करती है लेकिन उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया जाता हैl आनंद मोहन ने पूर्णिया में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थल को बाबु वीर कुंवर सिंह चौक नामकरण करने की मांग की साथ ही बिहटा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम भी बाबु वीर कुंवर सिंह के नाम पर रखने की मांग कीl
इस दौरान आनंद मोहन ने सदन में चलने वाली बहसबाजियों पर तंज कसा और कहा कि सदन में आजकल कुछ लोग मर्यादा धूमिल करने में लगे रहते हैंl गाली गलौज तक करने से बाज नहीं आते हैं ऐसे में उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिएl इस दौरान आनंद मोहन ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बारे में कहा कि वह हमसे 12 वर्ष छोटा है, मेरा अनुज है, उसके बारे में क्या कहेंl Purnea Purnea Purnea Purnea
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- खादी को Global Brand के रूप में किया जा सकता है स्थापित, वस्त्र मंत्रालय के…
पूर्णिया से श्यामनंदन की रिपोर्ट