Thursday, July 3, 2025

Related Posts

जो NDA के 20 सालों में नहीं हुआ, वो 20 महीनों में करेंगे तेजस्वी, चुनाव से पहले वादों की झड़ी

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीनों का दिन बचा है। इस बीच बिहार में बड़े नेताओं का आने और बैठकों का दौर जारी है। साथ ही एनडीए और महागठबंधन के नेता का एक-दूसरे पर...

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीनों का दिन बचा है। इस बीच बिहार में बड़े नेताओं का आने और बैठकों का दौर जारी है। साथ ही एनडीए और महागठबंधन के नेता का एक-दूसरे पर बयानबाजी करने से पीछे नहीं है। बिहार अब पूरी तरह चुनाव मोड में ढल चुका है। इस बीच बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार एनडीए सरकार पर हमलावर हैं। कभी सोशल मीडिया के जरिए तो कभी पब्लिक में आकर लगातार हमला कर रहे हैं। साथ ही दोनों गठबंधनों की तरफ पोस्टर वार भी जारी है।

राजनाथ सिंह के बयान को आज जवाब देंगे तेजस्वी, बुलाई पार्टी की बैठक
आपको बता दें कि कल यानी दो जुलाई के केंद्रीय रक्षा मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए पटना पहुंचे थे। वह कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला किया था। वहीं तेजस्वी यादव कल पटना में ही राज्यव्यापी दिव्यांग सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। वहीं खबर आ रही है कि कल राजनाथ सिंह के द्वारा राजद पर हमला करने पर आज यानी तीन जुलाई को तेजस्वी ने अपनी राजद पार्टी की बैठक बुलाई है। वह राजनाथ के बयान का जवाब देंगे और रणनीति बनाएंगे।
जो काम NDA के 20 सालों में नहीं हुआ, वो हम 20 महीनों में करेंगे - तेजस्वी यादव
वहीं तेजस्वी यादव की तरफ से एक पोस्टर जारी करके एनडीए सरकार पर हमला किया गया है। तेजस्वी ने लिखा है कि जो काम एनडीए के 20 सालों में नहीं हुआ, वो हम 20 महीनों में करेंगे। इस पोस्टर में 20 महत्वपूर्ण प्वाइंट देकर कामों को दर्शाया गया है। तेजस्वी ने कहा कि युवाओं को मिलेंगे नौकरी व रोजगार, बिहार को स्थिर सरकार मिलेगी।
तेजस्वी के 20 महत्वपूर्ण प्वाइंट
1. डोमिसाइल नीति लागू करेंगे।

2. 65 फीसदी आरक्षण लागू करेंगे।

3. नौकरी व रोजगार दिलाएंगे।

4. युवा आयोग बनाएंगे।

5. मुफ्त में परीक्षा फॉर्म भरवाएंगे।

6. पेपर लीक पर पूर्ण लगाम लगाएंगे।

7. माई-बहिनों के खातें में हर महीने 2500 रुपए भिजवाएंगे।

8. सामाजिक पेंशन 1500 रुपए भिजवाएंगे।

9. 500 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया कराएंगे।

10. 200 यूनिट मुफ्त बिजली दिलवाएंगे।

11. ताड़ी को शराबबंदी से बाहर करवाएंगे।

12. BETI योजना लागू करेंगे।

13. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करवाएंगे।

14. शिक्षा व्यवस्थाा को बेहतर बनाएंगे।

15. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएंगे।

16. स्वास्थ्य की सुविधा सुगम और बेहतर करेंगे।

17. नए निवेश लाएंगे।

18. उद्योग धंधे लगाएंगे।

19. पलायन पर लगाम लगाएंगे।

20. पर्यटन उद्योग बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़े : तेजस्वी ने आयोग पर उठाए कई सवाल, चुनाव से पहले पुनरीक्षण का फैसला कितना सही है?