रांचीः सांसद जयंत सिन्हा ने सक्रिय राजनीति से खुद को अलग कर लिया है इसको लेकर कांग्रेस नेता योगेंद्र साव का बड़ा बयान सामने आया है।
ये भी पढ़ें-क्या सांसद जयंत सिन्हा लेने वाले हैं राजनीति से संन्यास !
पूर्व मंत्री और काग्रेस नेता योगेंद्र साव ने कहा कि टिकट नहीं मिलने की वजह से जयंत सिन्हा ने मैदान छोड़ा है। योगेंद्र साव के इस बयान के बाद झारखंड की राजनीति के गलियारे में बवाल ला दिया है।
इस खबर के बाद बड़कागांव विधायक और योगेंद्र साव की पुत्री अंबा प्रसाद के सांसद उम्मीद्वार बनने की कवायद तेज हो गई है। इस खबर के बाद योगेंद्र साव ने कहा कि अंबा प्रसाद उम्मीदवार होगी कि नहीं इसका फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा।
ये भी पढ़ें-अबुआ आवास में गड़बड़ी करने वालों की अब खैर नहीं….
जाने क्या है पूरा मामला
हजारीबाग से भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद जयंत सिन्हा ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा है कि मैनें माननीय पार्टी अध्यक्ष माननीय जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।
बेशक, मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा। सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।