बेरमो: चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के झरनाडीह क्वाटर संख्या एफ वी 56 से बीती रात चोरों द्वारा चोरी कर ली लाखो की जेवरात वा नगदी । चारी की मामले के लेकर क्वाटर मालिक ने बताया कि 7 अक्टूबर को लगभग दिन के 12 बजे मेरी पत्नी की तबियत बिगड़ने को लेकर चंद्रपुरा डी भी सी अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति को देखते हुवे भर्ती करना पड़ा इसके बाद इसी कर्म में देर शाम तक अस्पताल से रिलीज नहीं होने पर रात रुकना पड़ा ।
चुकी मैं और मेरी पत्नी तथा एक छोटा बच्चा हीं रहते हैं जिसके कारण हम सभी अस्पताल में हीं रुक गए जब सुबह अपने आवास गए तो देखे की गेट का ताला टूटा हुआ है जब अंदर गए तो देखे की घर का सामान बिखरा पड़ा है अलमिरा खुला हुआ है तथा पीछे की दरवाजा भी खुला है जिससे समझ में आ गया की घर में चोरी हो गई है ।
आगे बताए की सब जगह में जांच किए तो पता चला कि सारा जेवरात चोरी हो गई है जिसका कीमत 8 = से 10 लाख की होगी तथा लगभग 8 हजार नगदी और चांदी की कुछ सिक्का था जो सब गायब है। घटना को लेकर पुलिस को सूचना दिए उसके बाद पुलिस आई और आपने से फोटो ग्राफी करके लिखित आवेदन मांगे । घटना को लेकर पुलिस ने बताई की जांच करने के बाद हीं कुछ बता पाएंगे फिलहाल जांच की जा रही है ।