Qutar : Fifa world cup 2022 के फाइनल में रविवार को France और Argentina के बीच महामुकाबला है।
Argentina का यह छठा और France का यह चौथा फाइनल है. दोनों ही टीमों ने अब तक दो-दो बार World Cup जीता है, दोनों ही टीमें रविवार को जीत हासिल कर तीसरी बार Fifa World Cup 2022 की ट्रॉफी को चूमने को बेकरार है।
Highlights
France और Argentina दोनों टीमों ने दो-दो बार विश्व कप जीता है।
फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फाइनल रविवार को कुवैत के Lusail Stadium में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8ः30 बजे से खेला जाएगा।
फाइनल में दोनों ही टीमों से जोरदार मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। इस महामुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा, इस पर विशेषज्ञों के अपने-अपने मत हैं।

क्या है दोनों टीमों की ताक़त और उनकी कमजोरियां ?
इस पर फाइनल से पहले जम कर बातें हो रही हैं, अर्जेंटीना की टीम की सबसे बड़ी ताकत उसके कप्तान Lionel Messi हैं।
तो क्या मेसी की महानता के सामने फ्रांस की टीम टिक सकेगी? या एक समग्र टीम के रूप में प्रदर्शन कर रहा फ्रांस मेसी के सपने को पूरा नहीं होने देगा, यह सवाल सभी की जुबां पर है।
यदि Fifa World Cup 2022 की बात करें तो दोनों ही टीमों ने इस विश्व कप में लगभग एक जैसा प्रदर्शन किया है।
अर्जेंटीना को अपने पहले ही मैच में सऊदी अरब के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा तो फ्रांस की टीम को भी ग्रुप स्टेज के आख़री मैच में ट्यूनीशिया ने पराजित किया।
दोनों ही टीमें को आक्रमक फुटबॉल खेलना है पसंद।
अगर हम बात करें खेलने के तरीक़े की तो दोनों ही टीमें आक्रमक फुटबॉल खेलना पसंद करती हैं, डिफेंस में फ्रांस के ऊपर अर्जेंटीना की बढ़त दिखती है।
इस विश्वकप में अगर सेमीफाइनल की बात छोड़ दें तो फ्रांस के खिलाफ हर मैच में गोल हुए जबकि इस विश्व कप में तीन मैच ऐसे हुए हैं जिसमे अर्जेंटीना के खि़लाफ़ विपक्षी गोल नहीं कर सके। हालांकि इस विश्व कप में दोनों ही टीमों के खि़लाफ़ बराबर 5-5 गोल हुए हैं।
फीफा विश्व कप 2022: दोनों ही टीम पर फाइनल का दबाव।
फ्रांस की टीम के साथ अच्छी बात यह है कि इस विश्व कप में फ्रांस एक टीम के रूप में प्रदर्शन कर रहा है। फ्रांस की टीम के डिफेंडर्स भी गोल करने का अवसर नहीं चूकते। उनका मिडफील्ड का संयोजन भी बेहतर रहा है।
वहीं दूसरी तरफ अर्जेंटीना की टीम मेसी के ‘ब्रिलियंस’ पर निर्भर है। उनकी टीम की कोशिश होती है कि ज्यादा से ज्यादा समय गेंद मेसी के पास रहे और उनके जीनियस के बल पर वह विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रख सके।
मेसी पर अर्जेंटीना को है भरोसा।
अर्जेंटीना को मेसी पर भरोसा है, जूलियन अल्वारेज ने भी इस विश्व कप में अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी है। दूसरी तरफ फ्रांस की टीम एमबाप्पे, ओलीविर गिरोड और एंटोनी ग्रीजमैन के ऊपर बहुत कुछ निर्भर करेगी।
फ्रांस ने इस विश्व कप में जो 13 गोल किए हैं उसमें से 9 गोल एमबाप्पे और ओलीविर गिरोड ने किए हैं.
फीफा विश्व कप 2022: दोनों ही टीम का ये है ख्वाहिशें।
जहां तक फाइनल मैच की बात है तो यहाँ दोनों ही टीमों पर दबाव होगा, जो भी टीम पहले गोल करती है वह सामने वाली टीम पर दबाव बढ़ाने में कामयाब होगी।
इस महामुकाबले में जो टीम प्रेशर को बेहतर तरीके से हैंडल करेगी जीत उसकी होगी। मेसी के लिए यह एक भावनात्मक मुकाबला भी होगा यह उनका विश्व कप फुटबॉल का आखिरी मैच है और वह निश्चित रूप से चाहेंगे कि इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विश्व कप जीतने का अपना सपना पूरा कर सकें।
इस मौके पर अर्जेंटीना की पूरी टीम भी अपने कप्तान को विश्व कप उपहार स्वरूप देना चाहेगी। वहीं फ्रांस लगातार दूसरी बार खिताब जीत कर इटली और ब्राजील के उस एलीट लिस्ट में शामिल होना चाहेगा जिसने अपने टाइटल की रक्षा सफलतापूर्वक की है।