Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

सरना भवन को लेकर मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय सरना समिति क्यों हैं आमने-सामने

रांची : सरना भवन को लेकर मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय सरना समिति क्यों हैं आमने-सामने- सरना स्थल

को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जनजातीय समाज,

आदिवासी समाज के लिए सरना स्थल पर भवन बन रहा है ये अच्छी बात है,

लेकिन जो धार्मिक स्थल है वह नेचुरल होना चाहिए.

क्योंकि जो हमारा पूजा पद्धति है वह सरना स्थल पर पेड़-पौधा का होता है.

उन्होंने कहा कि सरकार सरना स्थल हरा भरा रखे. वहां पेड़-पौधे लगाए

और बैठने के लिए टेम्प्रोरी व्यवस्था हो. अगर वहां पर

अगर आर्टिफिशियल बिल्डिंग बना दिया तो वह चीजें खत्म हो जाएगी.

मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि अगर बिल्डिंग बनाना है तो उ

सके लिए अलग जगह ढूंढिए और वहां बिल्डिंग बनाएं. जो सरना स्थल है, जहां पाहन पूजा करते हैं उसको व्यवस्थित, सुरक्षित और संरक्षित करके उसको उसी रूप में रखिये. बड़े-बड़े बिल्डिंग बनाने से धर्म और संस्कार का निर्वहन नहीं होगा.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मैं उसका विरोध नहीं कर रहा हूं. मैंने बस एक सुझाव दिया है कि इस भवन को दूसरे जगह पर बनाएं और इसे प्राकृतिक रूप में संरक्षित रखें.

मंत्री अर्जुन मुंडा को नहीं है जानकारी- अजय तिर्की

सरना भवन को लेकर मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय सरना समिति क्यों हैं आमने-सामने

वहीं केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि मंत्री अर्जुन मुंडा को इस मामले में पूरी तरीके से जानकारी नहीं है. इसलिए वे विरोध कर रहे हैं. उस जमीन को बचाने के लिए कार्तिक उरावं ने 1962 में ही आंदोलन किये थे. वे नहीं चाहते हैं कि आदिवासी समाज में एक अच्छी मैसेज जाए. जो भवन बन रहा है उससे आदिवासी समाज को बहुत फायदा मिलेगा. क्योंकि अभी तक सरना स्थल पर जो लोग पूजा करने आते हैं उनलोगों को धूप में खड़ा होना पड़ता है. अगर ये भवन बन जाएगा तो समाज को बहुत ही लाभ मिलेगा. इस भवन में आदिवासी समाज से जुड़े स्मृति को संजोकर रखा जाएगा ताकि लोगों को इसके बारे में जानकारी मिले. वहां पारंपरिक नृत्य, मांदर, गीत सहित कई तरह के चीजों को सिखाया जाएगा.

भवन बनने से आदिवासी समाज को मिलेगा फायदा

उन्होंने कहा कि इस भवन के बनने से आदिवासी समाज में काफी खुशी है. अर्जुन मुंडा ने जिस तरीके से भवन का विरोध किया है उससे हमलोग काफी आहत हैं. अब हमलोग अर्जुन मुंडा का पूरजोर विरोध करेंगे. अगर वे इस तरीके के बयानबाजी से बाज नहीं आएंगे तो हमलोग उनका आवास का भी घेराव करेंगे. अजय तिर्की ने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि वहां भवन बने. अगर भवन बनेगा तो किसी का नुकसान नहीं होगा बल्कि लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

मां दुर्गा से झारखंड की समृद्धि की कामना करते अर्जुन मुंडा

रिपोर्ट: मदन सिंह/शाहनवाज

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...