पटना: जदयू के पूर्व अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसा और कहा कि उन्हें गंभीरता से लेते ही क्यों हैं? ललन सिंह ने राज्य में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब कारोबार मामले में तेजस्वी के जदयू पर आरोप के मामले में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि हम बार बार कहते हैं उन्हें इतनी गंभीरता से क्यों लेते हैं। आप जानते हैं वे कितने दिन पहले तक हमारे साथ थे और गुणगान करते थे। अब जब गए हैं तो हम गलत हो गए, कोई फर्क नहीं पड़ता है।
राज्य की जनता समझती है कि उनके माता पिता ने 15 वर्ष बिहार का क्या दुर्दशा किया था , आज भी उनकी वही मंशा है। वहीं पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे के राजद में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि वे दोष हमें देते हैं आप खुद देखिए किस किस को लेकर आ रहे हैं।
पत्रकारों ने जब केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पूछा कि लालू यादव भाजपा के नेताओं को पाखंडी कहते हैं तो केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया कि लालू यादव से बड़ा पाखंडी कोई है। इतना लंबा समय बिहार में राज किए, भ्रष्टाचार में इतिहास कायम कर दिया फिर भी आज बोल रहे हैं तो उनसे बड़ा पाखंडी कौन होगा।
यह भी पढ़ें- आज RJD ज्वाइन करेंगे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा, मां भी रहेंगी मौजूद
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Tejashwi Tejashwi Tejashwi
Tejashwi