पटना: पूर्व बाहुबली सांसद शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा रविवार को राजद की सदस्यता लेंगे। इस दौरान उनकी मां हीना साहब भी मौजूद रहेंगी। कहा जा रहा है कि यह अगले वर्ष होने वाले विधानसभा की तैयारी है और ओसामा विधानसभा चुनाव में राजद के उम्मीदवार होंगे। ओसामा को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को राबड़ी आवास में पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।
इस दौरान ओसामा शहाबुद्दीन की मां भी मौजूद रहेंगी। मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने 10:45 बजे एक प्रेस वार्ता बुलाई है। अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि शहाबुद्दीन परिवार और राजद के बीच की दूरियां अब खत्म होंगी जो लंबे समय से तल्ख थी। लोकसभा चुनाव के दौरान भी राजद ने हीना साहब को टिकट की पेशकश की थी लेकिन हीना ने निर्दलीय ही चुनाव लड़ा था।
यह भी पढ़ें- शराबबंदी के विरोध में नहीं है Congress लेकिन…, जदयू भाजपा पर कांग्रेस…
rjd RJD
RJD