38.4 C
Jharkhand
Thursday, April 18, 2024

Live TV

महिला ने तो शरीर पर पेट्रोल भी छिड़क लिया लेकिन तभी पहुंच गई पुलिस

PATNA: पटना के संपतचक ब्लॉक में एक महिला ने सोमवार को अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने का प्रयास किया.

आसपास के लोगों की मदद से उसे बचाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल महिला ने आरोप लगाया है कि संपतचक के अंचलाधिकारी द्वारा उनकी जमीन के मोटेशन के

एवज में दो लाख रुपए की मांग की जा रही है. वह काफी गरीब है और इतना पैसा

दाखिल खारिज के लिए देने में असमर्थ हैं. कई दिनों से अंचलाधिकारी के आग्रह के

बाद भी जब उनका दाखिल खारिज नहीं हुआ तो महिला ने पेट्रोल छिड़ककर कार्यालय में आत्मदाह करने का प्रयास किया.

आत्महत्या का प्रयास : सीओ पर लगाया 2 लाख रिश्वत मांगने का आरोप

गोपालपुर थाना प्रभारी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रामकृष्णा नगर निवासी रेखा देवी का 15 धुर जमीन शेखपुरा में है. इस जमीन का दाखिल खारिज के लिए यह कई दिनों से संपतचक अंचलाधिकारी के यहां चक्कर लगा रही हैं. रेखा देवी ने बताया कि कर्मचारी के द्वारा उनका दाखिल खारिज का कागज तैयार करके अंचलाधिकारी के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा है. इसके बाद अंचलाधिकारी ने दाखिल खारिज के एवज में रेखा देवी से दो लाख रुपए की मांग कर बैठे. रेखा देवी ने बताया कि बार-बार सीओ के रिश्वत मांगने से परेशान होकर उन्होंने पेट्रोल छिड़ककर अंचलाधिकारी कक्ष के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया.

गोपालपुर पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती

वहां उपस्थित कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों ने किसी तरह रेखा देवी को बचा लिया. लोगों ने इसकी सूचना गोपालपुर थाने को दी. अंचलाधिकारी से इस मामले में बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका. वहीं गोपालपुर थाना प्रभारी अभिषेक रंजन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है विशेष जानकारी के लिए उन्होंने अंचलाधिकारी से संपर्क साधने की बात कही है.

राम जानकी मंदिर मठ की जमीन पर कब्जे को लेकर गोलीबारी

सरकार की पेट्रोल सब्सिडी को सुदेश महतो ने बताया अपरिपक्व निर्णय

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles