Ranchi : झारखंड (Jharkhand) में JSSC-CGL परीक्षा को लेकर दो दिनो के लिए इंटरनेट बंद करने का सरकार का फैसले के बीच राज्य में राजनीति गर्म हो गई है। बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि आखिर दो दिनो के लिए इंटरनेट क्यों बंद की गई है। मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार को 4 हफ्तो में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand में क्यों बंद हुआ इंटरनेट, हाईकोर्ट का राज्य सरकार से सीधा सवाल…
Jharkhand हाईकोर्ट में मामले में जनहित याचिका दर्ज
बता दें कि मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। मामले की सुनवाई आज न्यायाधीश आनंद सेन और न्यायाधीश अनुधा रावत चौधरी की कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार से सख्त लफ्जो में पूछा कि इंटनेट सेवाएं क्यों बंद की गई है। आखिर इंटरनेट सेवा बंद करने के पीछे नीति क्या है।
Highlights
