झारखंड में वोटिंग शुरु होने के बाद क्यों बदले गए EVM कॉम्पोनेंट्स ?

22Scope News

आज लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण है. झारखंड में भी तीन लोकसभा की सीटों गोड्डा, राजमहल और दुमका में मतदान जारी है. लेकिन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में आज ईवीएम में शिकायतें आई. जिसके बाद इन तीनों सीटों को कई क्षेत्रों में वोटिंग शुरू होने के बाद EVM कंपोनेंट्स को बदला गया. बता दें तकनीकी खामियों की वजह से EVM कॉम्पोनेंट्स को बदला गया है.

आंकड़ों की बात करें तो मतदान के दौरान 14 बैलेट यूनिट, 12 कंट्रोल यूनिट, 47 वीवीपैट में आई खामियां.  राजमहल में मतदान के दौरान 1 बैलेट यूनिट, 1 कंट्रोल यूनिट और 11 वीवीपैट बदले गए, दुमका में 2 बैलेट यूनिट, 1 कंट्रोल यूनिट, 6 वीवीपैट बदले गए और गोड्डा में 11 बैलेट यूनिट, 10 कंट्रोल और 30 वीवीपैट बदले गए.

Share with family and friends: