Wife ने पीट कर दी पति की हत्या, शराब पीने की लत से थी परेशान

पति की हत्या

पटना: पति की हत्या- राजधानी पटना से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने ही अपने रिश्तेदारों के साथ मिल कर अपनी पति की पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ की है जहां पति की शराब पीने की आदत से परेशान हो कर एक पत्नी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिल कर पति की बुरी तरह से पिटाई कर दी। पिटाई से पति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मो जहांगीर के रूप में की गई है।

मृतक की पहली पत्नी के बेटे शमशाद ने अपनी सौतेली मां पर हत्या का आरोप लगाया है। उसने बताया कि पिता की शराब पीने की लत से उसकी सौतेली मां नाराज रहती थी। इसी कारण उसने अपनी बहन के दो बेटे को बुलाया और घर से खींच कर बाहर ले जा कर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। शमशाद ने बताया कि उनलोगों ने पिता की पिटाई सड़क पर पटक पटक कर की और इसी दौरान उसके सर में गहरा चोट लग गया बावजूद इसके वे लोग उसकी पिटाई करते रहे।

पति की हत्या :

लोगों की सूचना पर मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची लेकिन पिटाई कर रहे युवकों ने पुलिस को कहा कि मौत नहीं हुई है बल्कि घायल हुआ है। युवकों की बात पर पुलिस वापस लौट गई। व्यक्ति की मौत की जानकारी के बाद दुबारा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में फुलवारीशरीफ के डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि पिटाई कर एक व्यक्ति की हत्या की बात सामने आई है। हत्या का आरोप मृतक की पत्नी और बेटे पर लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-      CM के पास नहीं है जनता से मिलने का वक्त, वे तो…, तेजस्वी ने बढ़ते अपराध पर…

Share with family and friends: