नालंदा: नालंदा के नुरसराय थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मामले में मृतक के परिजनों ने पत्नी समेत ससुराल के लोगों पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान नुरसराय थाना क्षेत्र के इन्द्रजीत रविदास के रूप में की गई है। Land Land Land
यह भी पढ़ें – IPS काम्या मिश्रा का इस्तीफा मंजूर, अगस्त में दिया था इस्तीफा
बताया जा रहा है कि तीन कट्ठा जमीन को लेकर मृतक का परिजन और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ विवाद चल रहा था। इसी विवाद में एक दिन मृतक की उसकी पत्नी के साथ कहासुनी हुई जिसके बाद पत्नी अपने मायके चली गई। पत्नी के जाने के बाद मृतक भी अपने सुसराल चला गया जहां ससुराल के लोगों ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत के बाद से ससुराल के लोग फरार हैं। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी समेत सास ससुर और साला के विरुद्ध नुरसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- तीन दिवसीय Cricket चैंपियनशिप शुरू, मंत्री केदार प्रसाद ने कहा…
Nalanda से मिथुन कुमार की रिपोर्ट