सरायकेला : जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जारगोडीह गांव में झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने एक वृद्ध व्यक्ति को पटक पटक कर उसकी जान ले ली, मृतक की पहचान जारगोडीह गांव निवासी 58 वर्षीय राम कृष्ण महतो के रूप में हुई है।
घटना सोमवार शाम के करीब सात बजे की बताई जा रही है। लेकिन, परिजनों को इसकी ख़बर आज सुबह हुई। बताया जा रहा है कि मृतक राम कृष्ण महतो सोमवार देर शाम खेत से वापस घर लौट रहा था उसी क्रम में जंगली हाथी ने पटक-पटक कर जान ले ली।
आज सुबह घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचें, जहां लोगों में आक्रोश भी देखा गया। हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही चांडिल रेंज के प्रभारी वनपाल राधारमन ठाकुर और ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर भी घटना स्थल पर दलबल के साथ पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मृतक के परिजनों को वन विभाग की ओर से तत्काल 50 हजार रुपये नगद मुआवाजा के तौर पर दिया।
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया। वही प्रभारी वनपाल राधारमन ठाकुर ने बताया कि आगे की कागजी प्रक्रिया करने के बाद बाकी के साढ़े तीन लाख रुपये का मुआवाजा परिजनों को दिया जाएगा।
रिपोर्ट : गुलाम रब्बानी


