दरभंगा/मुजफ्फरपुर : Triple M Formula – बिहार की सियासी जमीन पर पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) उतरी हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में प्रियंका गांधी का दूसरा दिन है। सुपौल में शिरकत कर मधुबनी होते हुए मंगलवार को दरभंगा पहुंचीं और बुधवार को मुजफ्फरपुर के जरिए सीतामढ़ी पहुंचेंगी। इस तरह उनकी दो दिन की यात्रा पूरी तरह मिथिलांचल बेल्ट में है, जिसके जरिए वे महागठबंधन के पक्ष में सियासी माहौल बनाने की कवायद करती नजर आ रही हैं।
Triple M Formula – प्रियंका गांधी की यात्रा का रूट पूरी तरह मिथिलांचल के इलाके में है
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी की यात्रा का रूट पूरी तरह मिथिलांचल के इलाके में है, जहां वे महिला वोटों को साधने की कवायद कर रही हैं। इसके अलावा, प्रियंका बुधवार को सीतामढ़ी स्थित मां जानकी मंदिर में माथा टेककर बीजेपी के ‘हिंदुत्व कार्ड’ को काउंटर करने का दांव चलेंगी। राहुल-तेजस्वी के साथ कदमताल करके प्रियंका गांधी मिथिलांचल, मंदिर और महिला यानी ‘ट्रिपल-एम फॉर्मूले’ के ज़रिए महागठबंधन की सत्ता में वापसी की इबारत लिखने में जुटी हैं। देखना है कि प्रियंका का ‘ट्रिपल-एम फॉर्मूला’ क्या सियासी रूप से फायदेमंद होगा?
Triple M Formula – मिथिलांचल को साध पाएंगी प्रियंका गांधी?
बिहार का मिथिलांचल इलाका बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है। बीजेपी और जदयू की सियासी केमिस्ट्री मिथिलांचल इलाके में सुपर हिट रही है। इस तरह एनडीए के मजबूत गढ़ में प्रियंका गांधी की यात्रा का खाका महागठबंधन ने खींचा है। प्रियंका ने अपने दो दिन के बिहार दौरे पर मिथिलांचल जिले की यात्रा की। वह सुपौल, मधुबनी, दरभंगा के जरिए मुजफ्फरपुर के रास्ते सीतामढ़ी जाएंगी।
Triple M Formula – मुजफ्फरपुर के गायघाट स्थित जारंग हाइस्कूल मैदान में वोटर अधिकार यात्रा शुरू
इंडिया गठबंधन समर्थित वोटर अधिकार यात्रा मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट स्थित जारंग हाई स्कूल मैदान में पहुंचीं। जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमएके स्टालिन, सीपीआई माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, सांसद पप्पू यादव, समेत कई सांसद और विधायक शामिल हुए।
Triple M Formula – नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं। राहुल गांधी के निशाने पर सीधा मोदी और चुनाव आयोग और मीडिया रहा। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि 65 लाख लोगों का वोट काट दिया गया है। काटे गए 65 लाख वोटरों में से जिंदा लोगों का भी वोट काट दिया है। जो वोट अति पिछड़ा और दलित वर्ग के साथ अल्पसंख्यक वर्ग का वोट है जिसको काट कर वोट के अधिकार से वंचित रखने की साजिश है।
यह भी देखें :
राहुल ने कहा- नरेंद मोदी वोट चोरी करके ही चुनाव जीता है
स्प्ष्ट रूप से दावा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद मोदी वोट चोरी करके ही चुनाव जीता है। इसके साथ ही राहुल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप अपने वोट के अधिकार को समझिए आज आपको वोट से वंचित रखने का काम किया जाएगा। आगे आपका राशन कार्ड छीना जाएगा। उसके बाद आपकी जमीन भी छीन लेने की साजिश नरेंद मोदी की सरकार कर रही है। इस मंच से बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने निशाने पर सीधा नीतीश कुमार को चाचा कहते हुए कहा कि वे थके हुए और हारे हुए मुख्यमंत्री हो गए हैं वो अचेत अवस्था में है।
अफसरशाही और घूसखोरी चरम पर है। जब से वोटर लिस्ट सुधारने का काम शुरू हुआ है तब से अभी तक आवास प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर करोड़ों रुपए की रिश्वतखोरी हुई। वह पैसा सीधे एनडीए नेताओं के पास गया है।
Triple M Formula – राहुल-तेजस्वी के समर्थन में पहुंचे स्टालिन, कहा- मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से मिटाना आतंकवाद से भी बुरा है
राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के वोट चोरी के आरोपों का समर्थन करते हुए तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से मिटाना आतंकवाद से भी बुरा है। स्टालिन ने कहा कि बिहार का जिक्र होते ही हमें लालू प्रसाद यादव का नाम याद आता है। हमारे नेता एम करुणानिधि और लालू यादव घनिष्ठ मित्र रहे। कितने ही मुकदमे और धमकियां आई लेकिन लालू यादव भारत के सबसे बड़े नेताओं में बनकर खड़े हैं। उनके ही पदचिह्नों पर तेजस्वी आगे बढ़ते हुए संघर्ष कर रहे हैं। पिछले एक महीने से पूरा भारत केवल बिहार को देख रहा है। तमिलनाडु सीएम ने कहा कि भारत के लोकतंत्र पर जब भी खतरा आया तो क्रांति का बिगुल बिहार से ही बजा है।
यह भी पढ़े : मिथिलांचल के मिशन पर निकली राहुल की तिकड़ी, क्या भेद पाएंगे NDA के किला
वरुण ठाकुर और संतोष कुमार की रिपोर्ट
Highlights