क्या पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ेंगे रीतलाल

पाटलिपुत्र सीट से रीतलाल ने चुनाव लड़ने का किया दावा

पटना : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां चुनाव में उतर चुकी है। लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने उम्मीदवारों को सिंबल दिया। लालू यादव के साथ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। चार उम्मीदवारों को राजद का सिंबल मिला। लालू यादव ने गया से पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, नवादा से श्रवण कुशवाहा, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा, जमुई से अर्चना रविदास और जहानाबाद से सुरेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है।

राजद के दानापुर से विधायक रीतलाल यादव ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट को लेकर बड़ा दावा किया है। रीतलाल यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चाहते हैं कि पाटलिपुत्र सीट से हम चुनाव जीते जो वह बोलेंगे उनके अनुसार हमें चलना है। हमलोग राजद के सिपाही हैं और हमेशा तैयार रहते हैं। किसी पार्टी के द्वारा कैंडिडेट का नाम नहीं खुलासा हुआ है, धीरे-धीरे सब हो जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ही इसका जवाब देंगे, उन्हीं को अधिकृत किया गया है।

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नाराजगी वाले सवाल पर रीतलाल ने कहा कि यह मामला पशुपति पारस का है। इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता। अगर कुछ भी बोलना होगा तो हमारे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व बोलेंगे। वहीं रीतलाल यादव से जब पूछा गया कि आपकी क्या इच्छा है, कहां से लड़ना चाहते है तो उस पर उन्होंने कहा कि जो लालू प्रसाद यादव बोलेंगे वहीं होगा। मेरी कहीं से भी कोई दावेदारी नहीं है। महागठबंधन के 40 सीट पर दावेदारी है। वहीं रीतलाल यादव ने पप्पू यादव को लेकर कहा कि वो कांग्रेस में गए हैं उसकी जिम्मेदारी कांग्रेस लेगी।

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: