रांचीः इस समय वेलेंटाईन वीक चल रहा है। आने वाले 14 फरवरी को वेलेंटाईन डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इस खास दिन कोई खुशियां मना रहा होगा तो कोई अपनी-अपनी किस्मत का रोना रो रहा होगा। सारा किस्मत का खेल है कि किसी को बहुत कुछ मिला है तो किसी को कुछ भी नहीं।
पर कभी-कभी किस्मत अचानक ऐसी करवट लेती है कि रातों-रात आदमी को जमीन से आसमान की ऊंचाईयों तक ले जाती है। तो चलिए आज जानते हैं क्या है आपकी किस्मत। क्या इस वेलेंटाईन डे पर चमकेगा आपका नसीब तो चलिए जानते हैं क्या कहती है आपकी राशि-
ये भी पढ़ें-लाखो में बिके JSSC के पेपर, छात्रो ने सरकार पर लगाए ये आरोप…..
मेष राशि: आज के दिन किसी भी चीज़ को अंतिम रूप देने से पहले अपने परिवार की राय लीजिए। महज़ आपका अपना फ़ैसला कुछ दिक़्क़त खड़ी कर सकता है। अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे।
वृषभ राशि: आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।
ये भी पढ़ें-अचानक ताला तोड़कर अंदर घुसे और फिर….
मिथुन राशि: आज के दिन आपपर धन की आवाजाही दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं। जीवन में सरलता तभी रहती है जब आपका व्यवहार सरल रहता है। आपको भी अपने व्यवहार में सरलता लाने की जरुरत है।
कर्क राशि: आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आज आप में धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। जीवन की उलझनों का हल आपको खुद ढूंढने की जरुरत है।
ये भी पढ़ें-आखिर क्या है उस तालाब में जिसको हड़पने पर तुले हैं दलाल !
सिंह राशि: इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। हंसी-मजाक के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।
कन्या राशि: मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। वक़्त पर आपकी मदद किसी की ज़िंदगी बचा सकती है। संभल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।
ये भी पढ़ें-ऐसा होगा इटखोरी महोत्सव, देखते ही आंखे खुली की खुली रह जाएगी
तुला राशि: आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है। आज का दिन उन चन्द दिनों जैसा है जब घड़ी की सुईयाँ बहुत धीरे-धीरे हिलती हैं और आप लंबे समय तक बिस्तर में पड़े रहते हैं। लेकिन इसके बाद ख़ुद को तरोताज़ा भी महसूस करेंगे और इसकी आपको काफ़ी ज़रूरत भी है।
वृश्चिक राशि: अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है। आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है। संभव है कि आज आपकी जीभ को भरपूर मज़ा मिले–किसी उम्दा रेस्तरां में जाना मुमकिन है और लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-और नहाते-नहाते गहरे पानी में डूबने लगा मासूम, 24 घंटे बाद….
धनु राशि: धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी-अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। गर्लफ़्रेंड/बॉयफ़्रेंड के साथ अभद्र व्यवहार न करें। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं। अनुशासन सफलता की अहम सीढ़ी होती है।
मकर राशि: आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे। दिन अच्छा हैै आज आपका प्रिय आपकी किसी बात पर खिलखिलाकर हंसेगा।
ये भी पढ़ें-क्या नल जल योजना से खुलेगा धांधली का राज ?….
कुम्भ राशि: आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेंगे। गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है।
मीन राशि: आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे। किसी ऐसे इंसान के साथ समय बिताना जिसका साथ आपको बहुत पसंद न हो, आपकी खीझ की वजह हो सकता है। इसलिए सोच-समझकर फ़ैसला करें कि आप किसके साथ बाहर जाने वाले हैं।