Gaya : टाटा और पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन पर मंगलवार को ट्रायल के दौरान सरारती तत्वों द्वारा पथराव किए जाने की घटना सामने आई है। इस घटना में ट्रेन के इंजन से सटे दूसरे कोच की खिड़की का शीशा टूट गया। गौरतलब है कि ट्रेन में घटना के समय कोई यात्री मौजूद नहीं था।
वंदे भारत ट्रेन को 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरि झंडे दिखाए जाने की योजना है। ट्रायल के दौरान हुई इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।