RANCHI: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरु होगा.
राज्यपाल रमेश बैस ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
यह सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे.
बता दें कि मानसून सत्र का सत्रावसान नहीं किया गया था.
इसलिए 5 सितंबर और 11 नवंबर को दो विशेष सत्र बुलाया गया था.
20 दिसंबर को होगा प्रश्नकाल
23 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण
या शोक प्रकाश को रखा जाना है. इसके अलावा
अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रति सदन के पटल पर रखी जाएगी.
दूसरे दिन यानि 20 दिसंबर को प्रश्नकाल होगा.
21 दिसंबर को वाद-विवाद, सामान्य मतदान होगा. प्रश्नकाल भी इसी दिन होना है. 22 दिसंबर को प्रश्नकाल के अलावा राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य होंगे. 23 दिसंबर को भी सत्र का संचालन होगा. साथ ही गैर सरकारी सदस्यों का कार्य निर्धारित किया गया है.
विभागों के लिए अलग-अलग दिन तय
झारखंड विधानसभा के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 20 दिसंबर से प्रश्नकाल तय हैं. इस दिन 9 विभागों से संबंधित प्रश्न उठाए जा सकेंगे. इसमें मुख्य तौर पर वन, पर्यावरण, स्कूली शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, खेलकूद, पर्यटन और कला संस्कृति, उद्योग, खान एवं भूतत्व, मंत्रिमंडल निगरानी और मंत्रिमंडल निर्वाचन जैसे विभाग शामिल हैं.
21 दिसंबर को नगर विकास, भवन निर्माण, पर निर्माण, परिवहन, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता, कार्मिक प्रशासनिक सुधार समेत 10 विभागों के प्रश्नों पर सवाल जवाब होगा. कृषि, पशुपालन, जल संसाधन, खाद्य सार्वजनिक वितरण, महिला, बाल विकास, ऊर्जा, वित्त, योजना एवं विकास विभाग समेत 8 विभागों पर प्रश्नकाल निर्धारित है. श्रम नियोजन, भूमि सुधार, विधि विभाग समेत 7 विभागों पर 23 दिसंबर को प्रश्नकाल तय किया गया है.