Ranchi : कल हेमंत सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही जहां इंडी गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता जश्न में डूब गए तो वहीं विपक्ष राज्यपाल के पास पहुंच गई। विपक्ष ने मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान एक मंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर राज्यपाल से शिकायत की है।
Jharkhand Politics : बीजेपी ने राज्यपाल से मिलकर की शिकायत
दरअसल पूरा मामला यह है कि कल हेमंत सरकार में कुल 12 मंत्रियों ने मंत्रीपद की शपथ ली, पर जैसे ही विधायक हफीजुल हसन ने मंत्री पद की शपथ ली उसके बाद बवाल मच गया। हफीजुल हसन ने शपथ ग्रहण के दौरान धार्मिक पंक्ति को लेकर राज्यपाल से शिकायत करते हुए कहा है कि उनका शपथ ग्रहण गैर संवैधानिक है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad में गरजे बाबूलाल, कहा-झारखंड में इंडी एलायंस के विरोध में जनादेश मिला है और…
उनको फिर से शपथ दिलाया जाए। राज्यपाल से मिले बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी और बिरंची नारायण ने राज्यपाल से कहा कि मंत्री हफीजुल हसन के द्वारा शपथ ग्रहण के दौरान धार्मिक पंक्ति का उपयोग करना असंवैधानिक है। उनको फिर से शपथ दिलाया जाए और तबतक कार्यभार ग्रहण ना करने दिया जाए। हालांकि मामले पर राज्यपाल ने न्यायसंगत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।