Gumla: पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के धनगाव में नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि यह महिला बिहार की रहने वाली है, जो दिल्ली में रहने वाले पति के साथ मिलकर फर्जी नियुक्ति पत्र वितरण कर रही थी।
Gumla: नौकरी के नाम पर ठगी
उन्होंने बताया कि इन लोगों द्वारा गुमला पुलिस में भी बहाली की बात बोलकर ना केवल लोगों से रुपये की ठगी की गई, बल्कि फर्जी नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा था। एसडीपीओ ने बताया कि इसमें दो लाख से अधिक रुपये की ठगी की गई है।
अमित राज की रिपोर्ट
Highlights