इलाज के दौरान महिला की मौत, पैसों के लिए शव को बंधक बनाने का आरोप

बक्सर : बक्सर जिला के नगर केवीके ग्लोबल अस्पताल में एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि मरीज की मौत तकरीबन 20 घंटे पहले हो गई है और अस्पताल प्रबंधन शव को छोड़ने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि पहले बकाया राशि का भुगतान होगा तभी शव परिजनों के हवाले किया जाएगा। इस बात को लेकर पहले मरीज के परिजनों ने प्रबंधन से बात की और अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला दिया लेकिन जब बात नहीं बनी तो वह सड़क पर उतर गए। उन्ही में से कुछ लोग एसपी के जनता दरबार में चले गए। बाद में एसपी के निर्देश पर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले करवाया।

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, नगर केवीके ग्लोबल अस्पताल में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सोनारी गांव निवासी चिंटू वर्मा की पत्नी 20 वर्षीय रिंकी देवी को भर्ती कराया गया था। उन्हें प्रसव पश्चात कुछ परेशानी हुई थी जिसकी वजह से उन्हें बेहतर इलाज की आवश्यकता थी। मृतका की रिश्तेदार रूबी देवी का कहना है कि पहले तो केवीके ग्लोबल अस्पताल के निदेशक डॉ. वीके सिंह के द्वारा यह कहा गया कि वह रोगी को बचा लेंगे। परिजनों ने तुरंत ही काउंटर पर 10 हजार रुपए भी जमा कराए। लेकिन बाद में कई घंटों के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा यह बताया गया कि मरीज को बचाया नहीं जा सका है। काउंटर पर बकाया 14 हजार और जमा करने के बाद ही शव को ले जाने दिया जाएगा। काफी मिन्नतें करने के बाद भी जब अस्पताल प्रबंधन नहीं माना तो अंत में मृतका के परिजनों को एसपी के यहां गुहार लगानी पड़ी।

धीरज कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: