अपने ही घर में साड़ी के फंदे से पंखे में लटकी मिली महिला

अपने ही घर में साड़ी के फंदे से पंखे में लटकी मिली महिला

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून के चौराहा के पास गुरुवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब 51 वर्षीय यशोदा देवी अपने ही घर में साड़ी के फंदे से पंखे में लटकी मिली। इस घटना को सुन अगल-बगल में हड़कम मच गया। वहीं उनको देखने के लिए स्थानीय लोगो का हुजूम जुट पड़ा। जहां स्थानीय लोगों ने खाजेकलां थाना की पुलिस को सूचना दिया गया। फांसी की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर खाजेकला थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।

आपको बता दें कि मृतक के परिजन सभी बाहर रहते हैं, जिससे पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल थाना प्रभारी के द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक आत्महत्या किया है या फिर कुछ और हुआ है। संदिग्ध परिस्थिति में उसका शव मिलने से पुलिस में खलबली मची है। अब उनके परिजन तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस उनके शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस एफएसएल टीम की मदद से मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि सभी पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट सामान भारी मात्रा में बरामद

यह भी देखें :

उमेश चौबे की रिपोर्ट

Share with family and friends: