Train में महिला ने दिया बच्चा को जन्म, परिजनों ने कहा ‘मेरे कन्हैया आ गए’

समस्तीपुर: सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी था और इस अवसर पर एक परिवार को उनका कन्हैया मिल गया। मामला समस्तीपुर की है जहां एक महिला ने ट्रेन (Train) में एक बच्चे को जन्म दिया। नवजात लड़का है जिसे देखते ही परिवार के लोगों ने ख़ुशी में कहा कि मेरे कन्हैया आ गए। मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से जैसे ही आगे जनरल बोगी में सवार सहरसा निवासी मो मेराज की गर्भवती पत्नी मुन्नी खातून को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

मामले की जानकारी अन्य सहयात्रियों ने रेलवे कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही महिला चिकित्सक समेत आरपीएफ की महिला टीम मौके पर पहुंच गई और महिला को अस्पताल ले जाने की कवायद में जुट गए। हालांकि समय की कमी को देखते हुए ट्रेन की बोगी में ही कपड़े से घेर कर महिला का प्रसव कराया गया।

प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बच्चे के जन्म लेते ही परिजनों ने कहा कि मेरे कन्हैया आ गए। महिला को अस्पताल जाने की चिकित्स्कों ने सलाह दी लेकिन परिवार के लोग ट्रेन से उतरने से मना कर दिया जिसके बाद उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गई।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-      Fair देखने निकला था युवक बोरा में मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

Train Train

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img